किस्टाराम मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी

सुकमा। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ राज्य के किस्टाराम में 13 अगस्त को हुई मुठभेड़ में बयान जारी किया। इस मामले में कहा गया कि मुठभेड़ पूरी तरह से फर्जी थी। नक्सलियों ने जो बयान जारी किया उसमें कहा गया है कि पुलिस इत्तनपाड़ गांव से तीन बच्चों के पिता पोड़याम सन्ना और हुंगा को घर से ले गई।

बाद में इन लोगों को मार दिया गया। नक्सलियों ने कहा कि पुलिस मेटागुड़ा गांव के माड़वी गंगा और पालाचलमा गांव के कुंजाम अर्जुन को ले गई थी।

पुलिस ने इन दोनों को पीटा था। 10 अगस्त को पुलिस द्वारा चेनेमपेंटा गांव के कुंजाम भीमा, मडकाम हिड़मा और आमपेंटा गांव के तुमडगुड़ा निवासी सोड़ी भीमा को थाने ले जाया गया था। अब इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

झारखण्ड में नक्सली और अपराधियों की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की तैयारी

नक्सलियों ने दो गेटमेनों को अगवा कर रेलें रोकी, मोबाईल टॉवर को जलाया

एसपीओ ने फोन कर रही लड़की को सरेराह पीटा

 

 

 

 

Related News