मैंने शुरुआत में C-ग्रेड फिल्मे भी की है : नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का नाम आज बॉलीवुड के उम्दा दर्जे के कलाकारों में शामिल है. इस बारे में उनका कहना है कि उन्होंने अपनी कैरियर की शुरुवात सी-ग्रेड फिल्मो से की थी. फिल्म 'कहानी'  में उनके किरदार को काफी सराहना की गयी थी. इसके बाद वे अपने जीवन में आगे बढ़ते गए. अपने फ़िल्मी सफर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं मुंबई बॉलीवुड अभिनेता बनने की चाह से मुंबई नहीं आया था.

मैं टीवी में काम करना चाहता था लेकिन किसी ने भी मुझे टीवी में काम करने का अवसर ही नहीं मिला. इसलिए मैंने पांच-छह साल तक सी-ग्रेड फिल्मों में अभिनय किया. मैंने एक दो दृश्यों वाली भूमिकाए भी अदा की. मैंने इससे ज्यादा के सपने भी नहीं देखे थे क्योंकि इससे निराशा होने की संभावना थी.

उन्होंने कहा कि लोगों से मिली सराहना से काफी प्रसन्न है. 41 वर्षीय नवाजुद्दीन को उनके 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'तलाश' और 'बदलापुर' के किरदारों के लिए दसो दिशाओ से तारीफ़ मिली. वह जल्द ही 'बजरंगी भाईजान' और 'मांझी: द माउंटेन मैन' में प्रमुख भूमिका में नजर आयेगे.

Related News