नौसेना के नाविक ने किया सेक्स चेंज

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के एक नाविक ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया है, जिसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया हैं. नौसेना ने बताया कि नाविक मनीष गिरी ने छुट्टी के दौरान किसी प्राइवेट फैसिलिटी में सेक्स चेंज की सर्जरी कराई थी. यह काम नाविक ने अपनी मर्जी से करवाया था, जिसे अब बदला नहीं जा सकता.

बता दे नौसेना में भर्ती होने के बाद नाविक की जो लैंगिक स्थिति थी, उसमें बदलाव कर उसने भर्ती के नियमों और अपनी नियुक्ति की योग्यता के मानकों को तोड़ा है. मौजूदा नियमों के अनुसार नाविक लैंगिक स्थिति, मेडिकल स्थिति और भर्ती संबंधी बंदिशों के कारण सेवा में बने रहने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. उन्हें प्रशासनिक रूप से सेवा से हटा दिया गया है.  

गिरी ने मीडिया को बताया कि 7 साल पहले पूर्वी नेवल कमांड के मरीन इंजनियरिंग विभाग में बतौर सिपाही भर्ती हुए. 2016 में गिरी ने एक डॉक्टर से बात कर अपना इलाज कराया. हालांकि कुछ दिनों बाद उन्हें यह महसूस हुआ कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है ऐसे में गिरी ने 22 दिन की छुट्टी ली और फिर दिल्ली में सेक्स सर्जरी कराई.  

जेबीएम के 50 परिसरों पर आयकर विभाग का छापा

गैस के गुबारों में लगी आग 15 घायल

अब बनारस यूनिवर्सिटी के नाम से हटेगा हिन्दू - मुस्लिम शब्द

 

Related News