नवरात्रि में नहीं कर पा रहे कठिन पाठ तो पढ़ लीजिए यह एकाक्षरी मंत्र

कहते हैं शक्ति उपासना का पर्व शारदेय नवरात्र प्रतिपदा को नवमी तक मनाया जाता है और इस बीच नौ शक्तियों की आराधना कर उन्हें खुश किया जाता है. ऐसे में आदिशक्ति के 52 पीठों में भी विशेष आराधना होती है और देवी की आराधना करना बहुत ही लाभ कारी होता है. ऐसे में कहते हैं देवी आराधना के पर्व नवरात्रि में उपासक अगर कठिन पाठ और मंत्र जप से डरते हैं तो नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की साधना दिव्य एकाक्षरी मंत्र से करना चाहिए. जी हाँ, यह एक ऐसा सरल मंत्र है जिससे समस्त बाधा, अरिष्ट व अनिष्ट का नाश हो जाता है और देवी मां मनोवांछित फल प्रदान करती हैं. तो अब आइए जानते हैं कौन सा है वह मंत्र.

इन एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप करें-

* ॐ शैल पुत्र्यैय नमः

* ॐ ब्रह्मचा‍रिण्यै नम:

* ॐ चन्द्रघंटेति नम:

* ॐ कुष्मांडैय नम:

*ॐ स्कंदमातैय नम:

* ॐ कात्यायनी नम:

* ॐ कालरात्रैय नम:

* ॐ महागौरेय नम:

* ॐ सिद्धिदात्रैय नम:

सिंह राशि के लिए बहुत ख़ास है नवरात्रि के 9 दिन, जानिए क्यों

नवरात्रि में मखाने के साथ माँ दुर्गा को अर्पित करें यह एक चीज़, होगी धन वृद्धि

मां कूष्माण्डा की पूजा करते वक्त जरूर पढ़ें यह आरती, बरसेगी कृपा

Related News