राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकं में सिद्धू ने की मोदी की तारीफ

इलाहाबाद : इलाहाबाद में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं को दम लगाने के लिए कहा है। दरअसल पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं के लिए विभिन्न 7 बिंदुओं को महत्वपूर्ण कहा है। दरअसल ये 7 बिंदू हैं सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सद्भावना और संवाद।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन 7 आधारों पर आचरण और नीति का प्रदर्शन होना चाहिए। इस दौरान राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू का अंदाज़ काफी अलग रहा। उनका चेहरा खिला हुआ था। उनके चेहरे पर हंसी थी। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के बाद उन्होंने मसले पर चर्चा की।

नवजोत सिंह सिद्धू ने बात पूरी करने से पूर्व उन्होंने विभिन्न तरह के सवालों से किनारा कर लिया। मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। पंजाब की राजनीति से लेकर क्रिकेट और भारतीय टीम को लेकर उन्होंने कई तरह के प्रश्न भी किए। मीडिया के सवालों के बावजूद सिद्धू ने मुंह नहीं खोला। भाजपा नेता उन्हें मीडिया से बचाते पिछले दरवाजे से निकाल कर ले गए।

Related News