इन तीन प्राकृतिक तरीकों से बनाए बालों को काला

1. मेंहदी, नीम और बेर की पत्तियां, पुदीना और अमरबेल को समान मात्रा में लेकर पीसकर लुगदी बना लें. लोहे की कड़ाही में काले तिल या नारियल का तेल डालकर यह लुगदी भी उसमें डाल दें और इस मिश्रण को इतना गर्म करें कि लुगदी काली हो जाए और तेल से झाग उठने लगे. इसे तीन दिनों तक रखने के बाद चौथे दिन तेल को कपड़े से छानकर कांच की बोतल में भर लें. रात को सोते समय इस तेल को बालों की जड़ों में लगाएं. इस प्रयोग से बाल जड़ से काले होते हैं और नींद न आने की समस्या में भी फायदा होता है.

2. सूखे आंवले को पानी में इतना उबालें कि पानी आधा रह जाए. इसमें मेहंदी और नींबू रस मिलाकर बालों पर लगाएं. ऐसा करने से असमय बालों का पकना रुक जाता है. 

3. कासीस भस्म 2 रत्ती व लौह भस्म 1 रत्ती, एक चम्मच त्रिफला चूर्ण और थोड़े से शहद में मिलाकर सुबह शाम 6 महीने तक सेवन करें. असमय सफेद होने वाले बाल काले होते हैं.

Related News