खूबसूरत स्किन पाने के लिए करें ये कुदरती उपाय

खूबसूरत स्किन सभी चाहते है, इसके लिए कोई प्राकृतिक तरीका अपनाता है तो कोई मेकअप का. आप अपनी स्किन को निखारने के लिए महंगे ब्रांडो पर हजारों रुपए खर्च करते है. इन सब के बजाय कुछ इन फंडो को अपना कर अपनी स्किन को निखार सकते है.

अंडा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. जिनकी स्किन ऑइली है, उनके लिए अंडे की जर्दी फायदेमंद है. ऑइली स्किन वालो को अंडे का सफेद भाग लगाना चाहिए और ड्राई स्किन वालो को अंडे की जर्दी. अंडे को चेहरे पर लगाने से स्किन के रोमछिद्र बंद हो जाते है और झुर्रिया नहीं होती है.

नींबू, सेब और अनानास का रस स्किन में चमक लाने का सबसे अच्छा घरेलू उपचार है. चेहरे पर फलों का रस लगा कर 10 से 15 मिनट तक छोड़ दे. इसके बाद चेहरे को धो लीजिए. यदि चेहरे पर ब्लैक हैड्स है तब एक बड़े चम्मच पीसी हुई काली मिर्च लेकर दही मिला कर लगा ले, इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए, इसके बाद चेहरा धो ले.

ये भी पढ़े 

पुदीने के इस्तेमाल से दूर हो सकती है पसीने की बदबू

कॉफ़ी के इस्तेमाल से बनाये अपनी गर्दन को गोरा

मेकअप को परफेक्टली ऐसे लगाए ब्रश की मदद से

 

Related News