बेटी के पैदा होते ही नेशनल खिलाड़ी को मिला तीन तलाक का तोहफा

मुरादाबाद : उत्तरप्रदेश की मुस्लिम महिलाओ को अब अपने राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से काफी उम्मीदे बनी हुई है. तीन तलाक का मामला काफी तेज़ी से बड़ रहा है जिसपर लगाम लगाना अब बहुत ज़रूरी हो गया है. ऐसे में महिलाये योगी सरकार से इंसाफ की भीख मांग रही है. वही हाल ही में तीन तलाक से संबंधित एक और मामला सामने आया है.

यह मामला अमरोहा जिले का है जहा नेटबॉल की नेशनल खिलाड़ी शुमायला को उसके शोहर फारुख अली ने लड़की पैदा होने के कारण तलाक दे दिया है. अब शुमायला न्याय पाने के लिए अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री योगी तक का दरवाजा खटखटा रही है. बताते चले शुमायला अमरोहा जिले के सदर कोतवाली इलाके के पीरजादा की रहने वाली है, यह नेशनल स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन दिखा चुकी है. वही खेलो में कामयाबी हासिल करने वाली शुमायला अपनी असल ज़िंदगी के खेल में हार गई है.

बता दे आपको शुमायला की शादी 9 फरवरी 2014 में लखनऊ में हुई थी. उसका सुसराल पक्ष शुरुआत से ही उसे दहेज़ के लिए प्रताणित करता था.

भारतीय एंबेसडर की मां को नाती ने पीटा, संपत्ति विवाद का मामला

देर रात बज रहे डीजे को रोकने गई पुलिस के दो जवान घायल

दहेज़ देने में असर्मथ पिता ने लगाई फांसी

Related News