पाकिस्तान में आज शोक दिवस

कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में बुधवार को एक बस पर हुए आतंकवादी हमले की घटना को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया गया। सिंध की प्रांतीय राजधानी कराची के सफूरा चौक इलाके के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बस पर हमला बोल दिया था, जिसमें 45 लोगों की जान चली गई थी।

बस में सवार लोग शिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले इस्माइली संप्रदाय के थे। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, गुरुवार को राष्ट्रीय ध्वज को शोक स्वरूप नीचे कर दिया गया। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा करते हुए गृह मंत्रालय से रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

गृह मंत्रालय ने बाद में सिंध के पुलिस महानिरीक्षक एवं पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशक से घटना की रिपोर्ट मांगी। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भी हमले की कड़ी निंदा की।

Related News