नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में हैं शानदार करियर

आपके करियर की रह पर एक ऐसा संस्थान जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को उज्जवल बना अपनी मंजिल तक आसानी से पहुँच सकते हैं .यह एक ऐसा संसथान जहां पढाई के साथ ही साथ अन्य एक्टिविटी भी सिखाई जाती हैं और एक अच्छे वातावरण के साथ विद्यार्थी अपनी पढाई को पूर्ण कर एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर लेते हैं .

कॉलेज का नाम : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली

कॉलेज का विवरण : इस कॉलेज की स्थापना भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय ने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से 1986 में की थी. भारत की राजधानी में स्थित इस कॉलेज में हर साल दाखिला लेने के लिए मानो होड़ सी लगती है. मनीष अरोड़ा, राजेश प्रताप सिंह, रितु बेरी जैसे मशहूर डिजाइनर निफ्ट की ही देन हैं. 

संपर्क करें : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, हौज खास, गुलमोहर पार्क के सामने, नई दिल्ली फोन : 011 - 26542100 ईमेल : email protected वेबसाइट : www.nift.ac.in/delhi/index.html 

ज्वेलरी एंड एसेसरी डिजाइन से संबंधित कोर्स: 

कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ डिजाइन इन एसेसरी डिजाइन डिग्री: बी.डिजाइन अवधि: 4 साल योग्यता :12वीं पास, इंग्लिश अनिवार्य

कोर्स का नाम: कन्टिन्यूइंग एजुकेशन इन फैशन ज्वेलरी एंड टेक्नोलॉजी डिग्री : सर्टिफिकेट अवधि: 6 महीना योग्यता : 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास या 10वीं पास होने के साथ ज्वेलरी इंडस्ट्री में 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस या संबंधित फील्ड में एआईसीटीई (AICTE) या स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से अप्रूव्‍ड 3-4 साल का डिप्लोमा. 

Related News