राजमार्गों से जुडी जानकारी मिलेगी इंफ्राकॉन और ईपेस पर

नई दिल्ली : देश में विकास के साथ ही अधिक सुगमता से वृद्धि पर सरकार की सीधी नजर देखने को मिल रही है. इसके साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में विकास को पारदर्शिता देने के साथ ही इसकी दक्षता को सुनिश्चित करने के लिए दो नए पोर्टल "इंफ्राकॉन" और "ईपेस" की शुरुआत की जा रही है. बताया जा रहा है कि इन दोनों पोर्टल के अंतर्गत देश के राजमार्ग और उनसे जुडी परियोजनाओं के बारे में सभी जानकारियां मौजूद रहने वाली है.

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए आपको बता दे कि इंफ्राकॉन के अंतर्गत व्यक्तिगत सलाहकारों के साथ ही परामर्श सेवा फर्मों से जुडी सभी जानकारियां उपलब्ध रहने वाली है तो वहीँ ईपेस के द्वारा राजमार्ग परियोजनाओं की स्थिति, फंडिंग और के साथ ही अन्य जानकारियां प्राप्त होगी.

इस मामले में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया है कि इन ये दोनों ही पोर्टल ढांचागत क्षेत्र के सलाहकारों के लिए एक मंच के रूप में काम करने वाले है. जबकि साथ ही यह भी बताया गया है कि यहाँ व्यक्तिगत सलाहकार एवं परामर्श सेवा फर्में भी अपने पंजीकरण को लेकर आ सकती है.

Related News