नई दिल्‍ली। जैसे ही रमजान का पाक महीना लगा उसी दिन से खुदा की इबादत शुरू हो गयी.एक महीने तक इंतज़ार करने के बाद जिसका इंतजार था वो लम्हा आ गया है. अब बारी है तो जश्न मानाने की, गले लगाने की, खुशियो के साथ दावत उड़ाने की. जी हाँ एक महीने के इंतज़ार के बाद अब ईद का चाँद नज़र आ गया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक दिल्‍ली के अलावा, गुवाहाटी, बिहार में भी ईद का चांद नजर आ गया है. इसके बाद शनिवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी. चांद दिखने के ठीक बाद लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कल ईद का ऐलान कर दिया है. वहीं जामा मस्जिद के शाही ईमाम अहमद बुखारी ने भी चांद दिखने की पुष्टि करते हुए शनिवार को देशभर में ईद का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही शनिवार को देशभर में अल्‍लाह की इबादत करने वाले ईद के जश्‍न में डूब जाएंगे. चांद दिखने की खबर आने के बाद से ही इबादतगारों ने एक दूसरे को चांद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया.