एक्टर की राय को कोई गंभीरता से नहीं लेता

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओ में शुमार नसीरुद्दीन शाह के बारे में तो आप जानते ही हो जो की अभी कुछ समय पहले ही बॉलीवुड के महानतम अभिनेता राजेश खन्ना पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी के लिए सुर्खियों में आ चुके थे. आपको बता दे की बॉलीवुड के इस सीनियर एक्टर का कहना है कि सामाजिक मुद्दों पर स्टार्स अपनी राय रखते जरूर हैं लेकिन उन्हें कोई गंभीरता से लेता है।

अपनी ऑटोबायोग्राफी के मराठी संस्करण के अनावरण पर नसीर ने कहा 'एक्टर्स सिर्फ अपने काम के जरिए लोगों से जुड़ सकते हैं, कम से कम मेरा तो यह मानना है। इससे ज्यादा प्रभावी तरीका दूसरा नहीं हो सकता। एक्टर की राय को तो कोई गंभीरता से नहीं लेता है।

हर कोई उन्हें सुनता जरूर है लेकिन मजे लेने के लिए, इसलिए एक्टर्स को अपनी राय अपने पास ही रखना चाहिए।' 67 साल के नसीर को लगता है कि उन्हें हमेशा ही मराठियों से प्यार मिला है इसलिए उन्हें यह किताब मराठी में लाने की जरूरत महसूस हुई। वे बोले 'मराठी लोगों ने मेरे काम को हमेशा ही सराहा है इसलिए मैं यह किताब इस भाषा में लाया हूं। ऐसा लगाव मैंने और कहीं महूसस नहीं किया।'

Related News