नासा ने बनाई जल्दी घाव भरने वाली Bandage

हाल ही में नासा ने अपने निरन्तर परिक्षण के बाद एक नयी तरह की बैंडेज बनायीं है. जो जल्दी से जल्दी घाव भरने में सक्षम है . आपको यह बता दे कि यह बैंडेज दूसरे ग्रहो पर उपयोग करने के लिए बनायीं गयी है.

कई बार दूसरे ग्रहो पर जाने पर वह लगी चोट जल्दी ठीक नही हो पाती है. वही मौसम में बदलाव के चलते तथा गुरुत्वाकर्षण के कारण खून का बहाव भी बदल जाता है. जिसके समाधान के लिए विशेष प्रकार कि यह बैंडेज बनायीं गयी है.

नासा द्वारा निर्मित यह बैंडेज कम मात्रा में बिजली पैदा करने के साथ सम्पर्क में आने वाली सतह पर पहुंच कर अपना काम शुरू कर देता है. जिसमे पोलीवाइनलडीन फ्लोराइड (पी.वी.डी.एफ.) जल्दी घाव को भरने में मदद करता है. वही यह फटी एड़ियो को भरने में भी बहुत महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही इन्फेक्शन से बचा जा सकता है. वही इसका उपयोग सेना के घायल हो जाने पर लिए भी किया जा सकता है.

81 हजार साल में बदलता है चन्द्रमा का रूप

Related News