नरसिंह को मिल सकती है हरी झंडी, खेल सकते है रियो ओलंपिक में

रियो में खेलों की मध्यस्थता अदालत (सीएएस) द्वारा वाडा की अपील ठुकराई जाने से भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के रियो ओलिंपिक में खेलने का रास्ता साफ हो सकता है वाडा ने नाडा द्वारा डोपिंग मामले में नरसिंह यादव को क्लीन चिट देने के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की थी। 

नरसिंह को शुक्रवार को फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग में फ्रांस के जालिमखान खादिजेव के खिलाफ क्वालीफिकेशन मुकाबला खेलना है। वैसे इस बारे में अभी तक खेल पंचाट, वाडा या अोलिंपिक आयोजकों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।भारत की राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने नरसिंह को इस आधार पर हरी झंडी दी थी कि उनके खिलाफ साजिश की गई थी। 

इस फैसले को वाडा ने खेल पंचाट में चुनौती दी थी। नरसिंह को 25 जून को हुए डोप टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ एनाबोलिक स्टेरॉयड मेथानडिओन के सेवन का दोषी पाया था।भारत के दल प्रमुख राकेश गुप्ता के अनुसार खेल पंचाट ने वाडा की अपील को इस आधार पर खारिज कर दिया कि उसने नाडा के फैसले को चुनौती देने के मामले में बहुत देरी कर दी है.

Related News