जेड श्रेणी की सुरक्षा, इसलिये बीजेपी एजेंट है अमरसिंह

नई दिल्ली :  उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी में उपजे विवाद के बीच अमर सिंह को एक बार फिर निशाना साधा गया है। सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने अमर सिंह की जेड श्रेणी सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है वहीं उन्हंे बीजेपी का भी एजेंट करार दिया।

अग्रवाल ने कहा कि अमर सिंह को बीजेपी एजेंट होने का इनाम केन्द्र की मोदी सरकार ने दिया है। अमर पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पार्टी को तोड़ने का काम बीजेपी के इशारे पर किया है और यही कारण है कि उन्हें सरकार की तरफ से जेड श्रेणी सुरक्षा दी गई है।

अखिलेश यादव गुट के खास नरेश अग्रवाल का कहना है कि हमने जो आरोप अमर सिंह पर लगाये है, वह सही निकले है और इसका उदाहरण अमर की जेड श्रेणी सुरक्षा के रूप में  सामने आय है। हालांकि अग्रवाल ने मुलायम सिंह यादव को संरक्षक बताया और दावा किया कि नेताजी को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है।

अग्रवाल ने मुलायम से नहीं बल्कि अमर सिंह जैसे लोगों से लड़ाई जारी रखने की बात कही है। गौरतलब है कि अमर पर पहले भी आरोप लगाये जा चुके है।

स्मृति इरानी को दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था

 

Related News