पीएम मोदी के लिए 12 किमी तक होंगे 11 हजार जवान

छत्तीसगढ़/जगदलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों के साथ सभी तैयारियों का ट्रायल लिया गया। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए यहां गगनदूत उतरे और उन्होंने प्रधानमंत्री के राज्य में दौरे की जानकारी दी, मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री यहां केंद्र और राज्य सरकार के विकासीय प्रोजेक्ट्स की शुरूआत करने पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रातः 6.35 बजे दिल्ली से विमान द्वारा 8.50 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। जहां से वे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। एमआई - 17 हेलिकाॅप्टर्स से हवाई मार्ग पर गश्त की जाएगी।

प्रधानमंत्री उपस्थितों को संबोधित भी करेंगे, प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा बलों ने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जावांगा से लेकर दंतेवाड़ा तक सुरक्षा कड़ी किए जाने के निर्देश दिए गए। दूसरी ओर वायुसेना के हेलिकाॅप्टर गगन दूत छत्तीसगढ़ के आसमान में सफर करते हुए राज्य में उतरे, मिली जानकारी के अनुसार इसे अब तक किसी भी राजनेता को दी गई सबसे बड़ी सुरक्षा माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनएसजी, एसपीजी, अर्धसैनिक बलों की टुकडि़यां, सीआरपीएफ, सीएएफ, एसटीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसए। एएफ समेत कई सुरक्षा एजेंसियां कमान संभालेंगी।

Related News