दुनिया में अजूबा बनेगा मोदी का भीम एप

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में डिजीटल मेले को संबोधित करते हुये भीम एप को जल्द ही देश में लाॅंच किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह एप न केवल डिजीटल लेन-देन में लोगों के लिये सहायक बनेगा वहीं यह आने वाले समय में दुनिया के लिये अजूबा भी सिद्ध होगा। मोदी ने बताया कि भीम एप, डाॅ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर होगा।

शुक्रवार को मोदी ने डिजीटल मेले के अवसर पर लकी ड्राॅ निकाला। उन्होंने बताया कि भीम एप इतना सरल होगा कि कोई भी व्यक्ति इसका आसानी से उपयोग कर सकेगा, क्योंकि इसे चलाने के लिये केवल अंगूठा तो काफी होगा ही वहीं यह बगैर इंटरनेट से भी संचालित किया जा सकेगा। कार्यक्रम मे मोदी ने विपक्षी दलों पर भी प्रहार किया और कहा कि जो लोग अभी भी निराशा में है, उनके लिये मेरे पास अब कोई अवसर नहीं होगा लेकिन जो लोग आशावादी है उन्हें उनकी तरफ से अवसर अवश्य ही मिलेगा।

मोदी ने व्यापारियों से भी कहा है कि वे ग्राहकों को कैशलेस अर्थ व्यवस्था से जुड़ने के लिये प्रेरित करें।

31 को मोदी का संबोधन, बड़ी घोषणाओं की...

Related News