सत्ता के लिए मोदी सरकार ने मुद्दों और मूल्यों को कहा गुडबाय : गोविंदाचार्य

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा से काफी समय तक जुड़े रहने वाले गोविंदाचार्य ने भ्रष्टाचार के आरोप में घिरी मोदी सरकार पर फिर से धावा बोला है. गोविंदाचार्य ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसे मंत्रियों का समर्थन करके केंद्र सरकार ईमानदार राजनीतिक छवि को खराब कर रही है. मोदी सरकार अब सत्ता केंद्रित हो गई है और सत्ता के लिए मोदी सरकार अपने मुद्दों और मूल्यों को गुडबाय बोल दिया है.

भाजपा के पूर्व महासचिव गोविंदाचार्य ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सरकार सत्ता के लिए है, न कि जनता के लिए. वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज समेत विवादों में घिरे नेताओं को बचाने के मामले में पूर्व महासचिव ने कहा है कि मोदी को सरकार से ज्यादा अपनी साख और विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए.

Related News