पछाड़ना था, इसलिये किये मोदी ने बार-बार परिवर्तन

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात का खुलासा किया है कि वे कालाधन कुबेरों और भ्रष्टाचारियों की ताकत को अच्छी तरह से पहचानते है, उन्हें और उनकी ताकत को पछाड़ना था, इसलिये उन्होंने नोटबंदी के लेकर हर बार कुछ न कुछ बड़े परिवर्तन किये। हालांकि यह बात अलग है कि मोदी के परिवर्तन को विपक्षी दल पचा नहीं सके और दलों के नेता मोदी पर निशाना साधते रहे।

गौरतलब है कि मोदी ने कालाधन कुबेरों पर नकेल कसने के लिये पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटों को बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन नोटबंदी के बाद से ही मोदी हर बार नीति में परिवर्तन करते रहे।

मोदी का कहना है कि उन्होंने परिवर्तन जानबुझकर किये ताकि जो लोग नोटबंदी के निर्णय को परास्त करने का प्रयास कर रहे है, उनके मंसूबो को नाकाम किया जा सके। मोदी का कहना है कि नोटबंदी उनकी नीति है लेकिन नियम बदलना उनकी रणनीति में शामिल है।

मोदी के मंत्री बतायेंगे नोटबंदी के फायदे

Related News