चीन में वायरल हुआ PM मोदी का सन्देश

बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया मैसेज चीन में इन दिनों वायरल हो रहा है। यह मैसेज एक शुभकामना संदेश है, जो चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग को मोदी ने उनके जन्म दिवस के मौके पर भेजा था। इस मैसेज पर चीन में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है।

बता दें कि चीन ऐसा देश है, जो एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध कर रहा है। इसके बावजूद मोदी द्वारा भेजे गए संदेश का चीन के आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े राजनीतिक पंडितों तक इसकी चर्चा है। मोदी ने शी को यह संदेश चीन के सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर भेजा था।

15 जून को शी के जन्मदिन पर जो संदेश मोदी ने भेजा उसे अब तक 10 हजार लाइक्स मिल चुके है और 8000 बार रीट्वीट किया जा चुका है। मोदी ने शी को भेजे संदेश में लिखा था कि राष्ट्रपति शी जिंग पिंग को जन्मदिन की बधाई। मैं उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इस पर कमेंट करने वालों ने भारत-चीन के अच्छे संबंधों की कामना की।

Related News