नई दिल्ली : दुनिया के सबसे मशहूर और लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल पर भारतीयों का गुस्सा फुट पड़ा है. सोशल मीडिया गूगल के खिलाफ लोगो ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. दरअसल गूगल पर "Top 10 Criminals of india" (भारत के दस सबसे बड़े अपराधी) सर्च करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें आती है. लोगो ने इसके स्क्रीनशॉट्स शेयर कर गूगल की इस गलती पर उसके खिलाफ जमकर निशाना साधा है. आज सुबह टि्वटर पर #Top10Criminals टॉप ट्रेन्डिंग टॉपिक में शुमार रहा. गूगल द्वारा दिखाई जा रही तस्वीरो में मोदी के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और ओसामा बिन लादेन की फोटोज भी दिखती हैं. इसके अलावा गूगल पर "world most corrupt political party" सर्च करने पर इंडियन नेशनल कांग्रेस का नाम आ रहा है. मोदी की तस्वीरों को लेकर जहाँ एक और लोग उनके समर्थन में उत्तर आए है, वहीँ दूसरी और कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए कहा कि ''गूगल को यह जानना चाहिए कि भले ही मोदी विदेशी धरती पर भारत का अपमान करते हों, लेकिन हमें गूगल के पेजों पर उनका अपमान नहीं करना चाहिए.''