नौटंकी से नाकामियां छिपा रही मोदी सरकार

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए सरकार द्वारा आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बुधवार को सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास और कोई विचार नहीं है। वह ऐसी नौटंकिया करके अपनी नाकामियां छिपा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "भारत सरकार द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम का तर्क समझ में नहीं आता? मोदी के पास विचार नहीं है और इस तरह की नौटंकी से अपनी नाकामयाबी को छिपाना चाहते हैं।"

हालांकि कांग्रेस महासचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए वह भी योग की सिफारिश करते हैं। एक अन्य ट्वीट करते हुए दिग्विजय ने कहा कि में पिछले 40 साल से ध्यान, प्रणायाम, योग कर रहा हूं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए मैं इसकी जोरदार हिमायत करता हूं, लेकिन समझ नहीं आता कि इसे धार्मिक व राजनीतिक मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के मौके पर केंद्र सरकार की नई दिल्ली में राजपथ पर बड़े आयोजन करने की योजना है।

Related News