मोदी ने दी मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि, 4 बजे से अंतिम दर्शन शुरू

नई दिल्ली : मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर शिलांग से गुवाहाटी लाया गया, जहां से अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को विशेष विमान से दिल्ली पहुंचया गया है. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के प्रमुख लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रणब मुखर्जी, हामिद अंसारी, अरविन्द केजरीवाल ने कलाम को एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. अमित शाह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी  और मनमोहन सिंह ने कलाम को सरकारी आवास पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. डॉ. कलाम के पार्थिव शरीर दिल्ली में डॉ कलाम के आवास 10, राजाजी मार्ग पर पहुंच गया है. अपराह्न चार बजे से उन्हें जन सामान्य श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेगा. 

बताया जा रहा है कि दिल्ली में अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव रामेश्वरम लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. इससे पहले शिलांग और गुवाहाटी में भी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार को शिलांग के एक अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व राष्ट्रपति कल यहां शाम करीब 6:30 बजे आईआईएम में एक व्याख्यान के दौरान गिर गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद 84 वर्षीय कलाम को आइसीयू में भर्ती कराया गया था. जहाँ उनका निधन हो गया.

Related News