पाकिस्तान में हों हिंदुस्तान जैसे हालात

जयपुर/राजस्थान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज अजमेर शरीफ ख्वाजा मोइनुद्दीन साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई। ख्वाजा साहब की दरगाह पर उर्स का आयोजन किया जा रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चादर भेंट की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नकवी ने प्रधानमंत्री की ओर से चाद चढ़ाई गई, मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की ओर से ख्वाजा साहब की ओर से चादर पेश करते हुए दुआ की। इस दौरान उनकी भेंट पाकिस्तान से ख्वाजा साहब की दरगाह पर पहुंचे पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से हुआ। 
इस दौरान दोनों ही प्रतिनिधिमंडल ने आपस में बात की। पाकिस्तानियों ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान में हिंदुस्तान जैसे हालात होने की दुआ की है, यही नहीं केंद्रीय मंत्री श्री नकवी ने कहा कि ख्वाजा साहब इंसानी उसूलों के खिदमतगार थे। उन्होंने पूरे देश में अमन चैन का संदेश दिया। वे इंसानियत के प्रतीक थे। दूसरी ओर नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के रास्ते पर चलने और विश्व में सभी राष्ट्रों से इसके आगे निकलने की दुआ की। उन्होंने दुआ की कि देश के प्रत्येक नागरिक तक तरक्की के रास्ते खुलें और कमजोर वर्ग के बीच भी विकास पहुंचे।

Related News