ऑफिस में झपकियां आए तो इन बातों का जरूर ध्यान रखे

यह बातें अक्सर सामने आती है ऑफिस के चलते हम हमारी आधी अधूरी नींद होने पर दो चार झपकियाँ तो मार ही लेते है, और साथ ही हम अपनी इस अधूरी नींद को भागने के लिए चाय पीना पसंद करते है, परन्तु अगर यदि आप चाय पि रहे है तो बेहतर होगा की आप चाय की जगह पिने में दूसरी चीजों का इस्तेमाल करें, अगर आप ऑफिस में नींद को भगाने के लिए ज्यादा चाय पी रहें हैं, तो इससे बचें और इसकी जगह ग्रीन टी का सेवन करें. ग्री टी ना केवल थकान दूर करता है बल्कि आपके मेटाबोलिज्म और इम्यून सिस्टम को भी दुरुस्त करता है.

रात में अगर नींद पूरी ना हुई हो और ऑफिस का काम करने में दिक्कत महसूस हो तो पॉवर नेप यानी 15 से 20 मिनट की एक झपकी लेना बेहतर रहेगा. यही झपकी आपको पूरी नींद का एहसास दिलाएगी और आपको चुस्त भी रखेगी. इन्ही के साथ ही साथ देखा जाए तो हमारे द्वारा किया जाने वाला शारीरिक श्रम नींद का सबसे बेहतर इलाज है. थोड़ी सा हाथ पैरों को खींचने या अंगड़ाई लेने से भी सुस्ती कम होगी और बिना पसीना बहाए कसरत भी हो जाएगी.

Related News