बदसलूकी का शिकार बना दिव्यांग खिलाड़ी

बेंगलुरू :  यहां के एयरपोर्ट पर देश का नाम गौरवान्वित करने वाला एक दिव्यांग खिलाड़ी अधिकारियों की बदसलूकी का शिकार बन गया। जिस दिव्यांग खिलाड़ी की बात यहां हो रही है उसका नाम है आदित्य मेहता और आदित्य ने एशियन गेम्स 2013 के दौरान देश के लिये दो रजत पदक हांसिल किये थे।

पैरा साइकलिस्ट मेहता को चेकिंग के नाम पर अफसरो का शिकार बनना पड़ा। आदित्य ने बताया कि वह केम्पेगोडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के लिये बेंगलुरू से हैदराबाद की ओर जा रहे थे। लेकिन बेंगलुरू एयरपोर्ट पर सुरक्षा चेकिंग के नाम पर अधिकारियों ने उनके प्रोस्थेटिक लेग निकालने के लिये कहा।

चुंकि इसे उतारने व पहनने में उन्हें अधिक तकलीफ होती है, इसलिये उन्होंने अधिकारियों से इस बात से इनकार किया था, बावजूद इसके उसके साथ अधिकारियों ने बदसलूकी करते हुये लेग निकला दिया। आदित्य का आरोप है कि जैसे तैसे उसने लेग को उतारा और फिर बाद में पहना तो सही लेकिन जब घर जाकर देखा तो उनकी तकलीफ ओर अधिक बढ़ गई थी वहीं खून भी निकल आया था।

फ्लाईट से दिव्यांग को उतारा तो भरने पड़े 10 लाख रूपए

Related News