जानिए कहा शुरू हो रहा है यह न्यूड रेस्टोरेंट?

लंदन : क्या आपने ऐसा रेस्टोरेंट देखा है जो कि अपने यहां आने वाले कस्टमर्स को परिधान पहनने या फिर न पहनने की आजादी देता हो। ऐसा ही एक रेस्टोरेट लंदन में हैं जहां पर रेस्टोरेंट को संचालित करने वाली कंपनी लाॅलीपाॅप के संस्थापक सेब लयाल ने बिना किसी मिलावट और अशुद्धी के रेस्टोरेंट खोल दिया।

इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक ने गाहकों की पसंद का ध्यान रखा। यहां पर विभिन्न तरह की डिजाइन्स के ही साथ अच्छी मेहनत से प्राकृतिक दिवारों और मोमत्तियों की रोशनी से इसे शानदार बनाने की बात कही है। दरअसल इस रेस्टोरेंट में भोजन हाथ से बने मिट्टी के बर्तन में परोसा जाएगा।

ग्राहकों को रेस्टोरेंट में प्रवेश दिए जाने से पहले उन्हें अपना मोबाईल फोन और दूसरे गैजेट बाहर छोड़ने होंगे। यही नहीं लोगों को छूट होगी कि वे गाउन को भी बाहर ही छोड़ पाऐंगे। लोग ऐसे सेक्शन में भी जा सकते हैं जहां पर भोजन करते समय वे परिधान पहनकर बैठ सकते हैं। इस तरह के 42 लोगों के बैठने की क्षमता इस तरह के रेस्टोरेंट की वेटिंग लिस्ट में 44200 लोग शामिल हैं। यह केवल 3 माह के लिए ही खुला रहेगा।

Related News