फाईल को लेकर केजरी और नजीब में ठनी

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी नजीब के बीच एक बार फिर तनाव की लकीर खींच गई है। इसका कारण एक महत्वपूर्ण फाईल है, जिसे जंग ने वापस लौटा दी है। इसे लेकर दोनों के बीच ठन गई है।

बताया गया है कि केजरीवाल सरकार ने एमएलए फंड 14 करोड रूपये किये जाने के प्रस्ताव की फाईल एलजी नजीब के पास भेजी थी, लेकिन जंग ने यह कहते हुये फाईल को लौटा दिया कि इस मामले में अनुमति नहीं ली गई थी, इसके साथ ही जंग ने केजरीवाल से स्पष्टीकरण भी मांगते हुये जल्दी जवाब देने के लिये कहा है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फाईल लौटाने के वास्ते नजीब पर गुस्सा उगला है और कहा है कि वे हर काम में अड़ंगा डालते है। एलजी जंग ने केजरीवाल सरकार से यह पूछा है कि यदि इस तरह का प्रस्ताव पास करना था तो पहले उनसे अनुमति क्यों नहीं ली गई। इस मामले में जवाब देने के लिये कहा गया है।

केजरीवाल नजीब में फिर जंग, वक्फ...

Related News