नाखूनों को बनाना है मजबूत और लंबे तो अपनाये ये घरेलू नुस्खे

अगर आप अपने नाखूनों से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें मजबूत और लंबे बनाना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं। इन नुस्खों की मदद से आप अपने नाखूनों को बेहतरीन बना सकती हैं। 

* दूध (Milk) और अंडा (Egg) हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार होता है। जी हाँ लेकिन इसके सेवन से नाखूनों की मजबूती भी बढ़ती है। अगर आप नाखूनों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो एक अंडे के सफेद भाग में दूध मिलाकर फेंटें और 5 मिनट के लिए अपने नाखूनों को इसमें डुबो कर रखें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करें। 

* एक चम्‍मच पिसे हुए लहसुन (Garlic) में एक चम्‍मच एप्‍पल साइडर वेनिगर मिला लें। उसके बाद इसे अपने नाखूनों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हाथों को ठंडे पानी से साफ कर लें। वहीं इस पेस्ट को नाखूनों पर सप्ताह में दो बार लगाएं, नाखूनों को पर्याप्त पोषण मिलेगा।

* नाखूनों को बढ़ाने के लिए आप ताजा संतरे (Orange) के रस में कम से कम 10 मिनट के लिए नाखूनों को डुबो कर रखें।

* एक चम्मच नींबू (Lemon) के रस में 3 चम्मच जैतून का तेल मिलकर थोड़ा गर्म करें। उसके बाद 10 मिनट तक नाखूनों को इसमें डुबाकर रखें। रोज ऐसा करें। 

* नाखूनों के लिए सरसों के तेल की मालिश करे। आप हफ्ते में एक दिन 15-20 मिनट तक नाखूनों पर इस तेल से मालिश करें।

अमीर बनने के लिए होलाष्टक के दौरान करें यह टोटके

होलाष्टक के दौरान भूल से भी नहीं करने चाहिए ये काम

बार-बार होता है एक्सीडेंट तो ये ग्रह हो सकते हैं कारण, जानिए कैसे बचें?

Related News