नागपुर सेंट्रल जेल के कैदियों को मिला ATM कार्ड

नागपुर: महाराष्ट्र में पहली बार नागपुर स्थित सेंट्रल जेल के करीब 140 कैदियों को ATM कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अब वो इस सुविधा के चलते जेल परिसर की कैंटीन से दैनिक जरूरत की चीजों को खरीद सकेंगे. महाराष्ट्र पुलिस के ADG (जेल) डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नागपुर जोन के डिप्टी GM बी शंकर ने बुधवार को चयनित कैदियों को ATM कार्ड दिए.इस कार्ड से कैदी महीने में ढाई हजार रुपये तक खर्च कर सकता है.

उपाध्याय ने बताया कि इस सुविधा का लाभ राज्य की 9 केंद्रीय जेलों में बंद 10000 से अधिक कैदियों को मिलेगा. नागपुर को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया है. कैंटीन में कार्ड स्वैप कर कैदी दैनिक जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं. इसका भुगतान जेल में उनके द्वारा किए जाने वाले काम से मिलने वाले पैसे से किया जाएगा.

कैदी अपनी सजा पूरी कर रिहा होने के बाद भी इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. कैदियों के रिश्तेदार भी उनके खाते में ढाई हजार रुपये तक जमा कर सकते हैं.

Related News