नागालैंड के युवक का शव मिलने से हड़कंप

दिल्ली के उत्तर-पूर्व में शालीमार बाग इलाके में नागालैंड के एक युवक का शव रहस्यमयी स्थिति में कमरे में पडा मिला. उसके साथ रहने वाले लोगों ने अचेतावस्था में पड़ा देख पुलिस को बुलाया तो वह मृत पाया गया. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस में मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है.

नागालैंड का रहने वाला मोटसुथंग पैटन नाम का यह शख्स प्रतियोगी परीक्षाओं ककी तैयारी लिए एक संस्थान में कोचिंग ले रहा था और लंबे समय से अंबेडकर नगर एक्सटेंशन हैदरपुर में अपने दोस्त के साथ किराए पर रहता था.

उसके दोस्त ने पुलिस को बताया कि जब वह कमरे पर आया तो उसने एम पैटन को अचेतावस्था में बेड पर पड़े देखा तो उसने उसे हिलाकर देखा, लेकिन प्रतिक्रया ना मिलने पर उसे अहसास हुआ की मोटसुथंक की मौत हो चुकी है. उसने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि पैटन के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिखे हैं. हालांकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है. फिलहाल पैटन के साथ रह रहे लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और कोचिंग सेंटर के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मृत 6 लोगों में 2 सगे भाई

कैब लूटकर भाग रहे बदमाशों की ट्रक से टक्कर

कमल ने खत्म किया सस्पेंस, लॉन्च करेंगे राजनीतिक पार्टी

 

Related News