मिसाइल N-2 मिटा देगी पाक का वजूद

नई दिल्ली : रूसी मिसाइल एन-2 जो 7 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से वार करने की क्षमता रखती है. ये न्यूक्लियर मिसाइल 10 हजार किलोमीटर दूर तक वार कर सकती है. इसका एक वार दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामो-निशान मिटा सकता है. इस मिसाइल के लिए भारत और रूस के बीच खरीदफरोख्त की बात चल रही है. इस मिसाइल के मिल जाने पर भारत की सामरिक शक्ति में बहुत वृद्धि हो जाएगी.

उल्लेखनीय है कि यह मिसाइल इतनी तेजी से सफर करती है कि जिसका सामना दुनिया की सबसे आधुनिक एंटी मिसाइल सिस्टम भी नहीं कर पाएगा. इस बारे में सूत्रों ने बताया कि मिसाइल एन-2 मिलने के बाद भारत की रक्षा और आक्रमण प्रणाली चीन जैसे देशों से भी काफी आगे निकल जायेगी.

पाकिस्तान तो भारत के सामने कहीं टिक नहीं पाएगा. एक इशारे पर पाकिस्तान का वजूद खत्म किया जा केगा. इस मिसाइल के मिल जाने के बाद भारत भी सामरिक दृष्टिकोण से शक्ति संपन्न हो जाएगा.

रूस के साथ भारत ने किया पनडुब्बी का अहम करार

Related News