एक रहस्यमयी कुआँ जिससे निकलती है रौशनी

पुर्तगाल के सिन्तारा के समीप एक रहस्यमयी कुआं है जिसकी खासियत यह है की इस कुएं की जमीन के अंदर से रोशनी निकलती है और बाहर की ओर आती है.हैरानी की बात यह है कि इस कुएं के अंदर प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में रोशनी कहां से आती है यह रहस्य है.

इस कुएं को विशिंग वेल भी माना जाता है. लोग इसमें सिक्का डालकर मन्नत मांगते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से इच्छा पूरी होती है. हालांकि, जो भी पर्यटक यहां घूमने आते हैं, उनके बीच हमेशा यह सवाल उठता है कि कुएं के अंदर से आने वाली रोशनी कहां से आती है. लेकिन आज तक यह रहस्य अनसुलझा है.

इस कुएं की गहराई चार मंजिला इमारत के बराबर है, जो जमीन के अंदर जाते हुए संकरी होती जाती है. लेडीरिनथिक ग्रोटा नाम का यह कुआं दिखने में उल्टे टॉवर की तरह है. इस कुएं के पास ही एक अन्य छोटा कुआं है.  दोनों कुएं सुरंगो के द्वारा एक दूसरे से जुड़े हुए है. 

इस कुएं का निर्माण पानी को संगृहीत करने के उद्देशय से नहीं किया गया था.  इसके बजाय इन रहस्यमयी टॉवर नुमा कुओं का प्रयोग गोपनीय दीक्षा संस्कारों के लिए किया जाता था.

Related News