15 मई को बंद हो जाएगी Myntra वेबसाइट

ऑनलाइन फैशन रिटेलर Myntra की वेबसाइट 15 मई के बाद बंद हो जाएगी. कंपनी अपना पूरा बिजनेस ऐप के जरिए करेगी. गौरतलब है कि Myntra पहला ऐसा ऑनलाइन रिटेलर है जो मोबाइल ओनली प्लेटफॉर्म में जा रहा है. मिंत्रा की तरफ से इस बारे में जानकारी ईमेल, न्यूजपेपर ऐड आदि से दी गई थी. कंपनी द्वारा किए गए ईमेल में लिखा है कि फैशन का एक्सपीरियंस पर्सनलाइज्ड है और इसे सबसे क्लोज डिवाइस तक सीमित रहना चाहिए.

कंपनी के अनुसार मोबाइल ऐप ज्यादा इनोवेशन लेकर आएगा. फ्लिपकार्ट और मिंत्रा दोनों ने ही अपनी मोबाइल साइट्स को बंद कर चुकी हैं. सूत्रों के अनुसार फिलहाल मिंत्रा को अपना 80 प्रतिशत ट्रैफिक और 70 प्रतिशत सेल्स मोबाइल ऐप के जरिए मिलता है. गौरतलब है कि पिछले साल मिंत्रा को लोकल ईरिटेलर फ्लिपकार्ट ने 300 मिलियन डॉलर में खरीदा था. हालांकि, Myntra काम अकेले करती है.

Related News