मोबाइल वेबसाइट के लिए दौबारा लॉन्च Myntra

फ्लिपकार्ट ने Myntra को मोबाइल वेबसाइट के लिए फिर से लॉन्च कर दिया है. ऍप मॉडल पर फोकस करने के लिए Myntra ने अपनी वेबसाइट को बंद किया था. एंड्रॉयड और IOS के नए वर्जन के लिए ही इस वेबसाइट ने फिर से वापसी की है. लोकप्रिय मोबाइल और एक्सक्लूजिव डील्स के लिए लॉन्च किया गया है.

फ्लिपकार्ट गूगल के साथ मिलकर लाइट वर्जन भी लॉन्च कर चुकी है. इस लाइट वर्जन में भी ऍप की तरह ही फीचर इस्तेमाल किये गए थे.

अभी इस बात का खुलासा नही किया गया है कि Myntra फ्लिपकार्ट की तरह लाइट एक्सपीरियंस को लॉन्च करेगी या नहीं. Myntra अलग टेक्नोलॉजी UC Browser का भी इस्तेमाल कर सकता है.

Related News