प्राकृतिक भारत को दर्शाता यह अदभुत वीडियो जरूर देखें

भारत कई विविधताओं वाला देश हैं. यहाँ कई प्रकार की जातियों के लोग निवास करते हैं. तरह तरह की बोलियाँ यहाँ सुनने को मिलती हैं. एक से बढ़कर एक रहन सहन देखने को मिलता हैं. कई रस्मे हैं, कई रिवाज हैं.

इन सारी विविधताओं के अलावा एक और चीज जो भारत को ख़ास बनाती हैं वो हैं यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और विभिन्न पशु पक्षियों से सजा सुन्दर वन, भारत की इसी प्राकृतिक सुंदरता को संजोकर एक वीडियो रिलीज किया गया हैं जो भारत के प्राकृतिक हिस्से को सटीक ढंग से दर्शाता हैं.

इस वीडियो को रिलीज किया हैं भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ़्रांस के राष्ट्रपति ओलान्दे ने. संयुक्त राष्ट्र के कॉन्फ्रेंस ऑन क्लाइमेट चेंज21 (पेरिस) में यह वीडियो लांच किया गया था, इस वीडियो में दिखाई गई भारतीय प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती हैं. इस वीडियो की एक और ख़ास बात यह हैं की इसमें बैकग्राउंड में भारतीय राष्ट्रगान की धुन है.

Related News