शादी के 7 वचन को निभाएं भी जरूर

आपके लिए शादी के समय सात फेरो के वचन सिर्फ नाम मात्र ही है या आप इसे अपनी असल जिंदगी में भी उतारते है. सात फेरे उन सात वचनों पर आधारित है, अग्नि को साक्षी मान कर रिश्ते की नींव रखी जाती है, तो क्या इसे निभाया जाता है. शादी में एक दूसरे की चीजों क इस्तेमाल करने पर रोक न लगाए. इन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता है, मगर इसे सुलझा ले तो बेहतर है.

याद करे शादी के समय आपने एक दूसरे को वचन दिया था कि शादी के बाद हर चीज एक दूसरे में बाटेंगे. शादी के बाद लड़का-लड़की एक दूसरे के माता-पिता का सम्मान करे. अपमान करने से रिश्ते सिर्फ खराब ही होंगे. शादी से पहले अपनी जरूरतों को स्पष्ट तरीके से बता दे. शादी के बाद लोग एक-दूसरे के साथ रहते है, इसलिए एक दूसरे को जरूरी स्पेस दे.

शादी के बाद अपने पति या पत्नी की बेइज्जती को खुद की बेइज्जती समझे, भले ही वह आप करे. शादी के बाद अपने दोस्तों को छोड़ने की गलती न करे. और न ही सामने वाले से यह उम्मीद करे. पति-पत्नी शादी से पहले आपस में क्लियर कर ले कि शादी के बाद घर और किचन के काम-काज में कितना सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़े 

सिंगल होने का जरुर फायदा उठाये

गलत व्यक्ति को डेट करने से बचे

सोने का तरीका बताता है कपल के बीच प्यार

 

Related News