मुस्लिमो को दूसरी शादी में मदद तथा डेटिंग के लिए किया गया दो वेबसाइट का निर्माण

लंदन: मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए डेटिंग और दूसरी शादी में मदद के लिए दो अलग-अलग वेबसीटे का निर्माण किया गया है. दोनों वेबसाइट को इस्‍लामिक मान्‍यताओं के अनुसार डिज़ाइन किया गया है. 

SecondWife.com और Polygamy.com नामक यह दोनों वेबसाइट का निर्माण आज़ाद चायवाला (33 वर्ष) द्वारा किया गया है. उनका दवा है की यह दोनों वेबसाइट्स इस्‍लामिक परंपराओं तथा फैशन वैल्‍यूज़ को बढ़ावा भी देती हैं. 

गौरतलब है की ब्रिटेन में बिगैमी गैरकानूनी है. जिसके बावजूद SecondWife.com पर ब्रिटेन में 35,000 से ज्‍यादा लोगों ने साइन अप किया है. आज़ाद चायवाला के अनुसार, दोनों वेबसाइट्स से इस्‍लाम का निरादर न हो, इसलिए उन्‍होंने कई नियम बनाए हैं, जिनका पालन इसके मेंबर्स को करना पड़ता है.

जहाँ महिलाएं अपनी ऐसी कोई तस्‍वीर नहीं पोस्‍ट कर सकती हैं, जिसमें उनका क्‍लीवेज दिखता हो.

Related News