नेशनल योग ओलंपियाड में हिस्सा ले रहे है मुस्लिम बच्चे, स्मृता ईरानी करेंगी पुरस्कृत

नई दिल्ली: शनिवार से मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर राष्ट्रीय शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा आयोजित देश के पहले नेशनल योग ओलंपियाड आयोजित किया जा रहा है. जिसमे मुस्लिम समुदाय के बच्चे भी नज़र आ रहे है. यह योगाभ्यास 21 जून को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाए जाने से पहले की तैयारी है.

जानकारी के अनुसार, ओलंपियाड में 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. इसमें छात्र अपने-अपने बेहतरीन योगासन करते नजर आएंगे. सभी छात्रों को चार आसन करने होंगे, साथ ही दो योगासन अपना मनचाहा करना होगा.

इस आयोजन में 14 मुस्लिम लड़के-लड़कियां हिस्सा ले रहे है. यही सभी झारखण्ड के रहने वाले है. कार्यक्रम के दौरान 20 जून को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी बच्चों को पुरस्कार देंगी.

Related News