शब-ए-बारात पर कब्रों पर किया चिरागां,अता की नमाज़

वाराणसी : मुस्लिम समुदाय के त्यौहार शब - ए - बारात को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साह नज़र आया। इस दौरान नमाज़ अता की गई तो कहीं लोगों ने अपने पुरखों की मजार पर जाकर चिरागां किया। इस दौरान लोग काफी व्यस्त रहे। लोगों ने इबादत के दौरान अपने गुनाहों की माफी मांगी।

इबादत का सिलसिला एशां की नमाज के बाद प्रारंभ हुआ तो यह देर रात तक चला। लोगों ने दरगाहों पर फातिहा भी पढ़ा। इस मौके पर मस्जिदों में नफिल नमाजें अदा की गईं। शब - ए - बरात के अवसर मुसमिलम बाहुल्य क्षेत्रों में एक विशेष रौनक देखने को मिली।

इस दौरान राजे सजे हुए थे। लोगों ने कब्रों पर फूल - मालाऐं भी चढाईं। परिवारों ने शाम को हलवा और अन्य व्यंजन बनाए। इसके बाद पुरखों को भी याद किया गया। मुस्लिमजन ने रात्रि में इबादत की। इस दौरान मस्जिदों में नमाज अता की गई। कई मजारों पर भी लोगों का तांता लगा रहा।

Related News