घर में शांति लाते है म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट

वास्तु शास्त्र में एक सुख और शांति भरी ज़िंदगी जीने के बहुत सारे उपाय बताये गए है.वास्तु के प्रयोग से घर-परिवार में सकारात्मकता लायी जा सकती है.

आइए जानते हैं वास्तुशास्त्र में बताए कुछ आसान से उपायों के बारे में. 

1-अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो उसके स्टडी रूम में  हंस पर विराजमान माता सरस्वती की तस्वीर लगाएं. इसके अलावा बच्चो के पढ़ने के कमरे में कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में खेलकूद का सामान नहीं रखना चाहिए.इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि सोते समय बच्चों का सिर शौचालय की ओर न हो. 

2-अपने घर के मंदिर में बांसुरी रखना शुभ होता है.पूजाघर में हमेशा छोटी मूर्तियां और चित्र ही रखे.घर में प्रवेश करते समय हमेशा जूतों को बाहर ही उतार दे.घर की दक्षिण दिशा में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट रखना अच्छा होता है,इससे घर में शांति बनी रहती है.शयनकक्ष में बच्चों के हंसते हुए चित्र लगाएं.

3-ड्राइंग रूम में रखे सोफे का मुंह कभी भी दरवाजे की तरफ नहीं होना चाहिए. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी, 

 

नुकसान का सूचक होती है ये चीजे

जानिए वास्तु के अनुसार क्या है पानी की सही दिशा

धन की कमी को दूर करता है सिक्को से भरा कटोरा

 

Related News