हत्या या आत्महत्या ? पेड़ से लटकी मिली CCL कर्मी की लाश

रांची: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. यह खबर जैसे ही लोगों को मिली तो जंगल में भीड़ इकठ्ठा हो गई. मौके पर मृतक की  बाइक, हेलमेट और जूता पड़ा हुआ पाया गया है. सूचना मिलने के बाद कुजू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.  

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि जंगल में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकी लाश की शिनाख्त मंगरदहा गांव के CCL कर्मी मुकेश गंजू (32 साल) के रूप में की गई है. वह सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) कुजू एरिया में क्लर्क के पद पर तैनात था. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचा दिया और अपनी जाँच में जुट गई. 

अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हत्या है या आत्महत्या? इस मामले में कुजू ओपी के SI कमल भगत का कहना है कि सूचना मिली की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है. छानबीन के बाद पता चलेगा यह हत्या है या आत्महत्या. 

अतीक-अशरफ हत्याकांड समेत यूपी में हुए 183 एनकाउंटर पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

विधवा बहु की जिम्मेदारी नहीं हैं सास-ससुर, नहीं मांग सकते मैनटेनेंस - बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला

देश में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना, बीते 24 घंटों में मिले इतने नए केस

Related News