गाजियाबाद में रियल स्टेट कारोबारी का मर्डर

गाजियाबाद. जिला गाजियाबाद में बुधवार की रात को रियल स्टेट कारोबारी की मर्डर की घटना सामने आई है. यह घटना उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के नेशनल हाइवे-58 पर हुई. मृत कारोबारी दिल्ली का था. आपको बता दे की जिस कार में कारोबारी का मर्डर हुआ था उसमे उसकी पत्नी और चचेरे भाई भी मौजूद थे. आपको बता दे की कारोबारी के छोटे भाई ने अपनी भाभी और अपने चचेरे भाई के खिलाफ FIR दर्ज कराइ है. पुलिस इस पुरे मामले की बात कर रही है.मारे गए कारोबारी का नाम मन्नू वालिया बताया जा रहा है.

वह अपनी पत्नी शालू और चचेरे भाई विपुल के साथ हरिद्वार जा रहे थे तभी रस्ते में कुछ बदमाशो ने उनकी कार का पीछा किया और ओवरटेक कर कार को रोक दिया और कार पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमे मन्नू गंभीर रूप से घायल हो गया. जब मन्नू को अस्पताल ले जाया गया तो जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. ASP अजय पाल ने बताया की वालिया का इंस्टीट्यूट भी है.और मर्डर का कारण प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा भी हो सकता. इससे पहले भी मन्नू पर जानलेवा हमला हो चुक है.इस मामले में तीन लोगो के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराइ गई थी. आपको बता दे की हमले के समय कार विपुल चला रहा था और मन्नू पत्नी के साथ पीछे बैठा था.

Related News