6000 CCTV कैमरे से देश की आर्थिक राजधानी पर रखी जाएगी नज़र

मुम्बई: देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में महाराष्ट्र सरकार की महत्वकांशी योजना के तहत शहर भर में 6000 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसे 2 अक्टूबर से शुरू कर दिया जायेगा. 

इससे पहले पिछले वर्ष दिसम्बर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़र्नान्डिस द्वारा इस महत्वकांशी योजना का उद्घाटन किया गया था. जिसके पहले चरण में दक्षिणी मुंबई के 434 लोकेशंस पर 1381 सीसीटीवी को इंस्टॉल किया गया था. 

इस पूरी योजना की लागत 959 करोड़ रूपए है. जिसका कॉन्ट्रैक्ट महाराष्ट्र सरकार द्वारा लार्सन एंड टर्बो को दिया गया है. योजना के तीसरे और अंतिम चरण में बॉम्बे हाईकोर्ट, सासून डॉक, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, क्रॉफोर्ड मार्केट, मेट्रो जंक्शन, गिरगाम चौपाटी और नरीमन प्वाइंट पर सीसीटीवी को लगाया है. जिससे शहर की सुरक्षा पर कड़ी नज़र रखी जाएगी. 

Related News