मुंबई ने कोलकत्ता को थमाया 174 रनो का टारगेट

आईपीएल 10 में आज के दूसरे मुकाबले में कोलकत्ता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है. यह इस सीजन का 54वां मुकाबला है. इस मुकाबले में KKR ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

मुंबई इंडियंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस आज अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. सौरभ तिवारी ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की सहायता से 52 रन बनाये. वहीँ अम्बाती रायडू ने टीम के लिए सर्वाधिक रन जोड़े. रायडू ने 37 गेंदों में 63 रन बनाये. रायडू ने इन रनो को बनाने में 6 चौकों और ३ छक्कों का सहारा लिया.

टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए और 21 गेंदों में 27 रन बना कर आउट हो गए. शर्मा ने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया. पोलार्ड का बल्ला भी आज शांत रहा और पारी समाप्त होने तक मुंबई ने अपने 5 विकेट खोकर 173 रन बनाये. KKR की तरफ से बोल्ट ने अपने 4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट झटके. KKR के कुलदीप यादव और अंकित राजपूत को 1-1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा. अब KKR को जीतने के लिए 147 रन बनाने हैं.

हैदराबाद के सामने गुजरात के शेर हुए ढेर, 8 विकेट से जीती SRH

बीच मैदान मे कूदा रैना का फैन

IPL-10 : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने खोला अपना राज

 

Related News