IPL सट्टेबाजी मामले में मुबई हाई कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

मुंबई हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2013 में कथित मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में उनके द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट जमा करने को निर्देश दिया है. न्यायमूर्ति अभय ओका और पी डी नाईक की पीठ ने पुलिस को 27 अप्रैल तक जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा करने का समय दिया है .

 पीठ ने जांच अधिकारी नंदकुमार गोपाले को 27 अप्रैल को अगली सुनवाई पर खुद को पेश होने का आदेश दिया. साथ ही साथ कोर्ट ने उसी दिन पुलिस को यह भी बताने को कहा है कि आरोपियों को पकडऩे के लिये क्या उपाय किए गए हैं.

पुलिस ने हलफनामे में कहा था कि उसने सटोरियों सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है.

Related News