मुंबई के सबसे बड़े डंपिंग ग्राउंड में लगी आग पर 3 दिन बाद पाया गया काबू

मुंबई: मुंबई के सबसे बड़े डंपिंग ग्राउंड में लगी आघ पर काबू पा लिया गया है। देवनार के ग्राउंड में लगी यह आग कितनी भयावह थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे बुझाने में तीन दिन लग गए। आग के कारण पिछले दो दिनों से मुंबई के कई इलाकों में धुंआ फैला हुआ था।

देवनार व शिवाजी नगर में के 60 स्कुलों को भी बंद कर दिया गया था। आग की वजह से मुंबई की हवा पर भी असर हो रहा था। आग पर काबू पा लेने के बाद से हवा की गुणवता में भी सुधार आया है। शनिवार को एयर क्वालिटी गिरकर 325 प्वाइंट ही रह गई थी, जिसे इस साल की सबसे खराब स्थिति कहा जा रहा था।

आग बुझाने के लिए मौके पर अब भी दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद है। शनिवार को आग ने अचानक से वापस तेजी पकड़ ली थी, जिससे धुंआ और बढ़ गया था। लोगों ने इस घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए।

Related News