मुंबई में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त, ट्रैन सेवाओ पर भी असर

मुंबई : मायानगरी मुंबई में बारिश के कारण हालत काफी ख़राब हो गए है. मूसलाधार बारिश के कारण लोगो को बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-वस्त हो गया है. जगह-जगह सड़कों पर पानी भर जाने से वाहनो को चलाने में भी परेशानी हो रही है. प्रशाशन ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही समस्या का निदान करने की ठानी है. सौ से ज़्यादा पंपों के माध्यम से पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

 बारिश का प्रभाव मुंबई की लाइफ लाइन यानि लोकल ट्रेन सेवा पर भी दिखाई दे रहा है. हार्बर लाइन पूरी तरह से बंद है, जबकि वेस्टर्न रूट की गाड़ियां देरी से चल रही है. वहीं सेंट्रल रूट की हालत बुरी है. बीएमसी ने मुंबई के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है.

प्रशाशन ने कहा जरुरी होने पर ही घरों के बाहर निकले. प्रशाशन ने नागरिको को बिगड़ते मौसम के चलते सचेत रहने को भी कहा है. आज दोपहर एक बजकर 57 मिनट पर समुद्र में हाइटाइड की चेतावनी मिली है.

 

Related News