मुंबई बम धमाके के मुख्य आरोपियों पर लगे है यह आरोप

महाराष्ट्र: 24 साल पहले मुंबई बम धमाके के मास्टर माइंड आरोपियों की सजा टाडा कोर्ट ने निर्धारित कर दी है. तो चलिए एक नज़र डालते है इन छह दोषियों के आरोपो पर-  

मुस्‍तफा दौसा मुस्‍तफा पर बम धमाकों के लिए गोला-बारूद और विस्‍फोटक सामग्री मुंबई में समुद्र के किनारे उतारने का आरोप है. ऐसा कहा जाता है कि इन धमाकों के लिए तीन हजार किलो से भी ज्‍यादा आरडीएक्‍स उतारा गया था, जबकि सिर्फ 10 फीसदी ही इस्‍तेमाल हुआ था.

अबू सलेम  संजय दत्‍त को एके-47 जैसे असलहे देने का आरोप. साथ ही विस्‍फोटक सामग्री और हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का भी आरोप है. 

फिरोज अब्‍दुल राशिद खान और करीमुल्‍लाह खान फिरोज को मुस्‍तफा दौसा का बेहद करीबी माना जाता था. पुलिस की माने तो इन पर धमाकों का सामान एक जगह से दूसरे जगह ले जाने का आरोप है. वही  करीमुल्‍लाह पर भी यही आरोप हैं. 

ताहिर मर्चेंट इस पर आरडीएक्‍स और हथियारों के इस्‍तेमाल के प्रशिक्षण के लिए कई आरोपियों को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्‍तान भेजने का आरोप. 

रियाज़ सिद्दीकी इस पर यह आरोप था कि यह RDX से भरी मारुति वैन चलाकर गुजरात के भरूच तक ले गया और वहां गाड़ी अबू सलेम के हवाले कर दी.  

मुंबई बम धमाके के आरोपियों का सजा सुनकर हुआ यह हाल

अबू सलेम का फैसला और ब्लैक फ्राइडे

मुंबई बम धमाके के दोषियों को मिली सजा

Related News